सहकारी प्रश्न

राज्य आबकारी कल्याण विभाग और आवासीय सहकारी सोसायटी संबंधी जानकारी

डिप्टो, बंगलौर

महोदय

हम राज्य आबकारी विभाग कल्याण और आवासीय सहकारी सोसायटी की असलियत पता करना चाहते हैं।

क्या, यह एक वैध सहकारी समाज है? इस सोसायटी के बारे में मुझे ऑनलाइन कोई जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन वहाँ कुछ आवासीय भूखंडों को देवनहल्ली, बंगलौर के नाम से बेचा जा रहा है।

कृपया मुझे यह बताएँ कि इस सोसायटी की जानकारी मुझे कैये मिल सकती है?

आई सी नाईक

प्रामाणिक जानकारी इकट्ठा करने का सबसे अच्छा तरीका आरटीआई है कर्नाटक या पीआईओ जिला सहकारी समितियों बंगलोर के कार्यालय के रजिस्ट्रार से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

यह सही तरीका होगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close