आदिवासी सहकारी विपणन विकास संघ इंडिया लिमिटेड (ट्राइफेड) के श्री एमएस दिनकर पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक को एक मामले में एनके फूड्स प्राइवेट लिमिटेड और सत्यम फूड्स के माध्यम से देश भर के आदिवासी क्षेत्रों से काजू की खरीद में हेरा फेरी के आरोप में एक वर्ष की कठोर जेल की सजा सुनाई गई है।
सीबीआई की एक अदालत ने उनकी सजा सुनाई है।
सीबीआई के एक विज्ञप्ति के अनुसार सात अन्य लोगों को भी इस मामले में गिरफ्तार करके एक वर्ष की जेल के साथ दंडित किया गया है।
श्री दिनकर ने एजेंटों द्वारा प्रस्तुत झूठे दस्तावेजों पर ट्राइफेड से 11.79 करोड़ उपाय के चेक जारी करने के अधिकारों का दुरुपयोग किया था।
मुख्य आरोप यह था कि इन लोगों ने ट्राइफेड गोदाम में अवमानक काजू डालकर उसे आदिवासियों से खरीदें गए काजू के रुप में दिखाया था।