डेयरी

थाणे में अमूल संयंत्र की स्थापना: जीसीएमएमएफ

अमूल जल्द ही महाराष्ट्र के ठाणे में डेयरी इकाई की स्थापना करेगा। अमूल के जनरल मैनेजर के.लालकृष्ण रत्नम ने कहा कि पहली इकाई वसई में स्थापित की जाएगी।

इकाई को 140 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने की उम्मीद है जिसमें एक बार में एक लाख लीटर दूध प्रतिदिन उत्पादन करने करने की क्षमता होगी।

इससे पहले अमूल ने पुणे के राजगुरुनगर में डेयरी इकाई की स्थापना की थी।

डेयरी सहकारी दृश्य के साथ परिचित लोगों का कहना है कि गुजरात की प्रमुख अमूल डेयरी अपने कारोबार का विस्तार करने के तरीको की खोज करने में सक्रिय है।

भारतीय सहकारिता से बात करते हुए जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी ने अमूल के अखिल भारतीय स्तर पर विस्तार करने की योजना की विस्तृत जानकारी दी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close