एनएफसीएसएफ के अध्यक्ष जयंतीलाल पटेल ने इफिसिएंसी अवार्ड समारोह में अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि विश्व में चीनी की कीमत कम है इसलिए भारत सरकार को इसके दामों पर ध्यान देने की जरुरत है।
एनएफसीएसएफ द्वारा इफिसिएंसी अवार्ड समारोह एनसीयुआई सभागार, नई दिल्ली में बुधवार को आयोजित किया गया । इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपभोक्ता मामलों के खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रो. के.वी. थॉमस मौजूद थे।
श्री पटेल ने चीनी पैकिंग के मटेरियल पर भी चिंता जताई। श्री पटेल ने कहा कि चीनी इंडस्ट्रीज़ के मालिक किसान है इसलिए किसानों को चीनी उत्पादन में होने वाले खर्चों का ब्यौरों से अवगत कराना जरुरी है।
इफिसिएंसी अवार्ड समारोह में कई सहकारी चीनी समितियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अवार्ड दिए गए। अवार्ड पाने वाली समितियों में सहकारी खण्ड उद्योग मण्डल लिमिटेड महाराष्ट्र, डॉ बाबा साहब अंबेडकर सहकारी शक्कर कारखाना लिमिटेड महाराष्ट्र, द शहाबाद कॉपरेटिव शुगर मिल्स लिमिटेड हरियाणा, किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड उत्तरप्रदेश, श्री दत्ता सेतकारी सहकारी शक्कर कारखाना लिमिटेड महाराष्ट्र, पद्मभूषण क्रांतिवीर डॉ नागनाथन्न नायकवाडी हुतात्मा किसान अहिर सहकारी शक्कर कारखाना लिमिटेड महाराष्ट्र, तिरुपत्तुर कॉपरेटिव शुगर मिल्स लिमिटेड तमिलनाडु, द धर्मपुरी डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव शुगर मिल्स लिमिटेड तमिलनाडु, सहयाद्री सहकारी शक्कर कारखाना लिमिटेड महाराष्ट्र, समर्थ सहकारी शक्कर कारखाना लिमिटेड महाराष्ट्र, सुब्रमण्य शिवा कॉपरेटिव शुगर मिल्स लिमिटेड तमिलनाडु, द सलेम कॉपरेटिव शुगर मिल्स लिमिटेड तमिलनाडु, श्री विठ्ठल सहकारी शक्कर कारखाना लिमिटेड महाराष्ट्र, श्री तात्यासाहेब कोरे वाराना सहकारी शक्कर कारखाना लिमिटेड महाराष्ट्र, श्री छत्रपति साहू सहकारी शक्कर कारखाना लिमिटेड महाराष्ट्र, कल्लाकुरीची कॉपरेटिव शुगर मिल्स लिमिटेड तमिलनाडु, विकास सहकारी शक्कर कारखाना लिमिटेड महाराष्ट्र आदि शामिल थे।
श्री के. वी. थॉमस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अवार्ड पाने वाली सभी सहकारी समितियों को बधाई दी।