कर्नाटक अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अनवर मनीपैड्डी ने औपचारिक रूप से राज्य लोकायुक्त से कहा कि केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के. रहमान जब कर्नाटक में अमानाथ कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष थे तब उन्होंने गलत तरह से बैंक से 300 करोड़ रुपए का धन विनियोजित किया था।
मंत्री से भाजपा ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है।
हालांकि श्री रहमान ने इसे राज्य में होने वाले चुनाव की राजनीति से प्रेरित भाजपा की मुहिम कहते हुए आरोपों का खंडन किया है। श्री मनीपैड्डी भाजपा के इशारे पर काम कर रहे है, श्री रहमान ने कहा।
चर्चा है कि जब मंत्री बैंक के अध्यक्ष थे उस दौरान रिजर्व बैंक के मुताबिक कुछ अनियमित लेनदेन हुए थे।