गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (जीएनएफसी) एक उर्वरक वितरण मशीन को विकसित किया है जो रात-दिन किसानों की सेवा मे तत्पर होगा।
राज्य नियंत्रित जीएनएफसी के एमडी ए एम तिवारी ने कहा कि कंपनी जल्द ही गुजरात के पांच जिलों में इन मशीनों को उपलब्ध कराएगी।
कृषि सहकारी समितियों को मुख्य रूप से इन मशीनों का उपयोग करना होगा ताकि किसानों को सही मात्रा में अपनी जरुरत के मुताबिक उर्वरक लेने में सहूलियत हो सके।
नाबार्ड ने इस योजना को अपना पूरा समर्थन दिया है, तिवारी ने कहा।
मशीन केवल उपयोगी और सुविधाजनक ही नही बल्कि इसे स्थापित करना भी आसान है।