केन्द्रीय सरकार द्वारा निर्देशित गोवा जल्द ही सहकारी सोसायटी अधिनियम 2008 में संशोधन करने वाला है।
संशोधित अधिनियम देश के संविधान में किए गए 97वें संशोधन के साथ होगा, सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार ने गोवा के पणजी में कहा।
यह उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय अधिनियम शीघ्र ही देश भर में आ जाएगा। अधिनियम सहकारी समितियों को स्वतंत्र रूप से और कुशलता से कार्य करने में मदद करेगा।
गोवा जैसे एक छोटे से राज्य में सहकारी निकायों को सभी प्रकार से प्रचुर मात्रा में होने का गौरव प्राप्त है।
राज्य में आवास, स्वयं सहायता, उपभोक्ता, ऋण सेवा और शहरी सहकारी समितियों सहित तीन हजार से अधिक सहकारी संगठन हैं।