राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयुआई) ने नेहरु युवा केन्द्र के युवा वर्ग के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन नेहरु युवा केन्द्र के महानिदेशक श्री सलीम अली ने किया। इस अवसर पर एनसीयुआई के कार्यकारी अधिकारी डॉ. दिनेश भी मौजूद थे।
प्रशिक्षण कार्यशाला के आयोजक और एनसीयुआई के निदेशक श्री गुलाब सिंह आज़ाद ने बताया कि कार्यशाला में सहकारी समितियों की बुनियादी अवधारणाओं, भारत और विदेश में सहकारी आंदोलन, सहकारी समितियों की सफलता की कहानी, सहकारी समितियों में युवाओं की भागीदारी के महत्व के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में गुलाब सिंह आज़ाद के अलावा एनसीयुआई के सहायक निदेशक संध्या कपूर, उप-निदेशक राजीव शर्मा, उप-निदेशक डॉ. वी. के. दुबे, कॉप कनेक्ट के नोडल अधिकारी संजय वर्मा ने भी प्रशिक्षण दिया।
वर्तमान में दिल्ली में नेहरु युवा केन्द्र के 120 केन्द्र है, जिसके 75 युवाओं ने इस प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लिया, श्री आज़ाद ने बताया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे श्री सलीम अली ने कहा कि ऐसा आयोजन दिल्ली मे पहली बार किया जा रहा है। यह एक महत्वपूर्ण आयोजन है
जिससे देश के युवा वर्ग को व्यक्तित्व विकास में मदद मिलेगी, पूरे देश में ऐसा आयोजन करने की आवश्यकता है, श्री अली ने कहा।