रजिस्ट्रार ऑफ कॉपरेटिव सोसायटी ने जैन कॉपरेटिव बैंक के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर को सुपरसिड कर दिया है।
रजिस्ट्रार ने ऐसा क्यों किया इन कारणों का स्पष्ट पता नही चल सका है,फिलहाल बैंक का कार्य रजिस्ट्रार द्वारा नियुक्त एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा किया जा रहा है।
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए जब भारतीय सहकारिता ने बैंक के अध्यक्ष पवन जैन से बात करना चाही तब उन्होंने फोन नही उठाया।
इसके बाद भारतीय सहकारिता ने बैंक के उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार जैन से बात की तो उन्होंने बताया कि बैंक ने 29 जून को जल्द चुनाव कराने के लिए रजिस्ट्रार को एक पत्र लिखा था, जिसके बदले रजिस्ट्रार ने बैंक के बोर्ड को ही सुपरसिड कर दिया, श्री जैन ने कहा।
इसके खिलाफ बैंक ने 6 जनवरी को हाई कोर्ट में एक अर्जी दी थी जिस पर हाईकोर्ट ने रजिस्ट्रार द्वारा नियुक्त एडमिनिस्ट्रेटर का कार्यकाल 3 मई 2013 तक कर दिया और बैंक में जल्द ही चुनाव कराने को कहा है, श्री जैन ने कहा।