बुधवार को भूतपूर्व सांसद एवं भूतपूर्व अध्यक्ष, नेफेड, एनसीसीएफ, एवं एनसीयुआई स्व.श्री तपेश्वर सिंह का 22वाँ स्मृति दिवस समारोह नई दिल्ली स्थित श्यामा इंटरनेशनल होटल में मनाया गया।
समारोह में मशहूर भजन गायक श्री सागर बंधु ने उन्हें अपने भजनों के माध्यम से श्रद्धांजली दी। सहाकारिता से जुड़े कई लोगों ने इस समारोह में शिरकत की।
इस समारोह पर उनके सुपुत्र श्री रणजीत सिंह ने भारतीय सहकारिता को बताया कि स्व.श्री तपेश्वर सिंह सहकारिता के नायक है। सहकारिता में उन्होंने जिले से लेकर राज्य स्तर पर कार्य किए है, जो कि अभूतपूर्व है।
श्री सिंह ने कहा कि हम प्रतिवर्ष उनकी याद में यह भजन समारोह का आयोजन करते है जिसका उद्देश्य सहकारिता के क्षेत्र में जागृति लाना है। मुझे उम्मीद है कि जो रास्ते उन्होंने दिखाए है राष्ट्रीय स्तर के नेता उस पर चलेंगे और गरीब एवं किसानों को मदद करेंगे, श्री सिंह ने कहा।