महाराष्ट्र के धुले स्थित मर्चेंट्स सहकारी बैंक लिमिटेड पर 12 दिसंबर 2012 को लगाए गए निर्देशों की वैधता की अवधि 13 जून 2013 से 12 दिसंबर 2013 तक छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।
लगाए गए निर्देशो की भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार निर्णय पर पहुंचने से पहले 12 दिसंबर को समीक्षा की जाएगी।
उपरोक्त संशोधन की अधिसूचना 3 जून 2013 को निर्देशो की एक प्रति जनता के अवलोकन के लिए बैंक के परिसर में लगा दी गई है।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उक्त संशोधन से यह मतलब नहीं लगाया जाना चाहिए कि भारतीय रिजर्व बैंक, बैंक की वित्तीय स्थिति में ठोस सुधार से संतुष्ट हो गया है, भारतीय रिजर्व बैंक ने विज्ञप्ति में कहा।