इफको पारादीप इकाई को पर्यावरण प्रबंधन और आचरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार 2013 मिला है।
पुरस्कार 19.7.2013 को केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री डॉ. एम. वीरप्पा मोइली और जस्टिस (डा.) अरिजित पसायत, पूर्व न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट ने 19-20 जुलाई 2013 को पर्यावरण प्रबंधन और 24वें इंस्टिट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स (आईओडी) द्वारा 15 वीं वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान आयोजित वार्षिक दिवस पर नई दिल्ली स्थित अशोक होटल में इफको पारादीप यूनिट के उपमहाप्रबंधक (पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण) श्री एस मोहन को यह पुरस्कार दिया।
भारतीय सहकारिता से बात करते हुए नई दिल्ली स्थित इफको मुख्यालय से सहकारी रिलेशन के निदेशक जीएन सक्सेना ने कहा कि “हम लगातार पर्यावरण संरक्षण की सभी निर्धारित मापदंडों का पालन करने की कोशिश कर रहे है। यह पुरस्कार हमारे कमजोर पारिस्थितिकी के संरक्षण के लिए किए जा रहे इफको के निरंतर प्रयास का परिणाम है।”
सौजन्य: भारत शिक्षा ब्यूरो