दिल्ली सरकार एक बार फिर बढ़ती प्याज की कीमतों के मुद्दे से बाहर निकलने के लिए कृषि सहकारी नैफेड पर निर्भर हो गई है।
शीला सरकार ने शहर में विभिन्न जगहों पर प्याज से लदे ट्रकों के जरिए प्याज की बिक्री शुरू कर दी है। मीडिया से बात करते हुए नेफेड के अध्यक्ष बिजेन्दर सिंह ने कहा कि प्याज से ट्रकों को लोड करके 50 रुपये प्रति किलो की दर से शहर के विभिन्न स्थानों पर बेचा जाएगा।
प्याज शहर में 70-80 रु की उच्च दर पर बेचा जा रहे हैं।
प्याज की आपूर्ति और आसमान छूते मूल्य को नियंत्रण करने के प्रयास में सरकार ने भी प्याज को आयात करने के लिए नेफेड को कहा है। सहकारी प्रमुख को प्याज के स्रोतों के बारे में जानकारी पहले से ही है।
सूत्रों का कहना है कि नेफेड का ईरान, पाकिस्तान, चीन और मिस्र से प्याज आयात करने की संभावना है।
प्याज हाल ही में देश भर में सार्वजनिक तौर पर 70-80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जा रहा है जिससे जनता में क्रोध है। उल्लेखनीय है कि देश में इस वित्त वर्ष में अप्रैल से जुलाई में प्याज का लगभग सात लाख टन का निर्यात किया गया है।