सबसे बडा उर्वरक उत्पादक और को-ओपरेटिव ने अपने प्रतिनिधियों के चुनाव का काम पूरा कर लिया है. इफ़को ने 800 प्रतिनिधियों को चुना है.
भारतीयसहकारिता.काम से बात करते हुये इफ़को के एम.डी. श्री अवस्थी ने कहा कि चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने से वे सतुष्ट हैं. इस बार देश के सभी राज्यों से प्रतिनिधि चुने गये हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस बार की सबसे बडी उपलब्धि होगी महिलाओं का प्रतिनिधित्व. प्रतिनिधियों में 5% महिलाओं के होने को सुनिश्चित किया जायेगा वह चाहे चुनाव द्वारा हो या फ़िर मनोनयन द्वारा.
चुनाव के इस महासमर की प्रक्रिया दिसम्बर 2013 में शुरु हुई और मार्च 2014 में इसे पूरा कर लिया गया. प्रतिनिधि मण्डल में 30% से अधिक नये चेहरे हैं.
वार्षिक महा सभा में पहली बार महिला प्रतिनिधियों की भागिदारी होगी. ये प्रतिनिधि 2 मई को बोर्ड का चुनाव करेंगे जिसमें चेयर्मैन, उप् चेयर्मैन और अन्य निदेशकों का चुनाव होगा.
वर्तमान निदेशकों और श्री एन.पी.पटेल का अध्यक्ष के रूप मे निर्वाचित होना निश्चित नहीं है क्योंकि चुनाव तो चुनाव ही होता है.
नये प्रतिनिधियों की वार्षिक आम सभा 15 मई 2014 को होनी है.