मुंबई में हर दो हाउसिंग सोसायटी में से एक में इस बात पर लगातार झगड़ा होता है कि बाथरूम की छत में पानी के रिसाव की शिकायत को कौन दूर करेगा. हर चार फ्लैटों में से एक फ्लैट में इस समस्या का सामना होता है जिसका कोई हल के नहीं है.
अब इस मुद्दे को हाउसिंग सोसायटी के प्रबंधनों द्वारा सेवा में कमी के रूप में एक पहचान मिली है और अब इससे बचने की गुंजाइस नहीं है.