चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के अध्यक्ष चन्द्र पाल सिंह यादव के पक्ष में सभी दलों के सहकारी नेताओं से पूर्ण समर्थन मिलना शुरू हो गया है.
सहकारी दुनिया के नेता श्री यादव को समर्थन देने के लिए झांसी में इकट्ठा हो रहे हैं. श्री यादव भाजपा के तेजतर्रार नेता उमा भारती के खिलाफ खडे हैं. मतदान 30 अप्रैल को होना है.
सुनील सिंह ने इस संवाददाता को कहा कि वे लोग उन्हें जिताना चाहते हैं और पूरी सहकारिता बिरादरी उनको समर्थन दे रही है. नेफेड के चेयरमैन श्री बिजेंद्र सिंह ने कल ही झांसी छोडा है. वे चंद्रपाल की मदद करने के लिए यहां डेरा डाले हुए थे.
चंद पाल सिंह की चुनावी संभावना के बारे में बात कर रहे बिस्कोमान के अध्यक्ष ने कहा कि लडाई कठिन है, हालांकि सर्वेक्षण के अनुसार जीतने की उंम्मीद काफी है.
श्री सिंह ने इस संवाददाता को बताया कि एनसीयूआई अध्यक्ष समाजवादी पार्टी द्वारा बहुत पहले ही इस सीट के लिए चयनित किये गये थे और चुनाव क्षेत्र में परिश्रम से काम कर रहे थे. लोगों ने उनके प्यार और झांसी के लिए कड़ी मेहनत सराहना की है.