एनसीयूआई

एनसीयूआई : सहकारी सप्ताह का खाका तैयार

एनसीयूआई ने हाल ही में इस वर्ष आयोजित होने वाली सहकारी सप्ताह का नामकरण तय करने के लिए नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर संघ के सभी एमडी की एक बैठक का आयोजन किया.

सहकारी सप्ताह पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन 14 नवंबर से हर साल आयोजित किया जाता है . सप्ताह भर चलने वाले समारोहों में सहकारी विकास के लिए महत्व के किसी विशेष क्षेत्र को प्रत्येक दिन के नाम पर आधारित करते हैं.

समारोह सहकारी क्षेत्र की उपलब्धियों पर प्रकाश डालने और प्रभावी रणनीति बनाने के लिए क्षेत्र के काम का आत्मविश्लेषण करने का अवसर प्रदान करते हैं. बैठक में नैफेड, ट्राइफेड, NFLC, FISHCOFED, आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें लिए गए निर्णय के अनुसार मुख्य थीम है-“सतत और समावेशी विकास के लिए सहकारी मॉडल”. सात दिनों का नामकरण इस प्रकार है-
14/11/2014-कौशल विकास और महिला सशक्तिकरण, युवा और कमजोर वर्ग.
15/11/2014-सहकारिता विपणन, उपभोक्ता, प्रसंस्करण और मूल्य संवर्द्धन.
16/11/2014-ब्रांड बिल्डिंग के माध्यम से सहकारी पहचान.
17/11/2014-सहकारिता और वित्तीय समावेशन.
18/11/2014-सहकारिता और सक्षम करने वाले कानून.
19/11/2014-बेहतर जीवन के लिए सहकारिता.
20/11/2014-सदस्य सेवाएँ और भागीदारी को मजबूत बनाना.

सहकारी सप्ताह का विषय और नामकरण इस महीने होने वाली एनसीयूआई शासी परिषद की बैठक में पारित किया जाएगा.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close