एक बड़ी जीत में सहकारी प्रशिक्षण की राष्ट्रीय परिषद सहकारी प्रबंधन के मधुसूदन संस्थान के लिए भूमि के स्वामित्व का हस्तांतरण पाने में सफल रही है. यह भूमि पहले ओडिशा राज्य सहकारी संघ के नाम पर था जिसका मतलब था ओडिशा सरकार उसकी मालिक थी. उन्होंंने आगे बताया कि बहुत व्यस्तता के बाद भी वे इस मुद्दे पर ओडिशा सरकार के विशेष सचिव से मिलने गए थे और मामले के तथ्य से राज्य सरकार के अधिकारियों को आश्वस्त कराया. सरकार के एक पत्र से मालूम हुआ है कि निवेदन को मान लिया गया है.
NCCT ने राष्ट्रीय स्तर पर पुणे तथा 5 क्षेत्रीय संस्थान – बैंगलोर, चंडीगढ़, गांधीनगर, कल्याणी और पटना में सहकारी प्रबंधन के बुनियादी ढांचे की स्थापना की है.
इसके भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, जयपुर, कन्नूर, लखनऊ, मदुरई, नागपुर, पुणे और तिरुवनंतपुरम में सहकारी प्रबंधन के 14 संस्थान हैं.