अवर्गीकृत

बिहार की डेयरी सहकारी समिति-कॉमफेड संदेह के घेरे में

प्रमुख अंग्रेजी दैनिक पटना टाइम्स ने एक रिपोर्ट में कॉमफेड – लोकप्रिय ब्रांड सुधा के मालिक पर भारी नुकसान उठाकर मुरादाबाद में एक निजी डेयरी को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

रिपोर्ट राज्य की राजधानी में तूफान आ गया और प्रबंध निदेशक श्रीमती Harjot कौर को गुरुवार शाम एक संवाददाता सम्मेलन बुलाने के लिए मजबूर होना पडा.

वरिष्ठ अधिकारियों में से एक ने भारतीयसहकारित.कॉम को बताया कि समाचार पत्र की रिपोर्ट मनगढ़ंत है, आधा सच और आधा झूठ है. बाद में उन्होंने कहा कि संवाददाता को घास नहीं डाला जा रहा था इसीलिए उसने यह दुष्प्रचार अभियान शुरू कर दिया.

हालांकि अकेले मैडम (एमडी) प्रेस से बात करने के लिए अधिकृत है, अतः उसने अपना नाम उद्धृत नहीं करने का अनुरोध किया .

समचार पत्र के अनुसार सुधा का दूध ग्राहकों को 43 रुपये से 33 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है लेकिन मुरादाबाद में जोया में एक निजी डेयरी को परिवहन लागत सहित बस 25 रुपये प्रति में बिक रहा है. Comfed की उदारता के लाभार्थी संयोग से बिना किसी निविदा के चुना गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close