दूध की बाढ के साथ, कर्नाटक मिल्क फेडरेशन अब निर्यात के होड़ में है. इसने दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना अधिशेष दूध भेजना शुरू कर दिया है. महासंघ का इस साल 40 लाख लीटर दूध के निर्यात कि योजना है.
यह उल्लेखनीय है कि दक्षिण भारत की सबसे बड़ी डेयरी फेडरेशन पहले से ही यूरोप सहित दुनिया भर के कई देशों को दूध और दूध उत्पादों का निर्यात करता है. महासंघ अपने प्रसिद्ध “नंदिनी” ब्रांड के तहत दूध और दूध उत्पादों को बेचता है.
महासंघ में लगभग 13 हजार दूध सहकारी समितियां और लगभग एक दर्जन जिला सहकारी दुग्ध संघ संबद्ध हैं. दूसरे शब्दों में लगभग 22 लाख दूग्ध किसान कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के संचालन कर रहे हैं.