सहकारिता एवं एनपीओ सेक्टर्स के लिए समिति आईसीएआई टॉवर, बीकेसी, मुंबई में 8 और 9 अगस्त, 2014 को शहरी सहकारी बैंकों पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है. सम्मेलन भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान के WIRC द्वारा आयोजित की जा रही है. विनियामकों और व्यावसायिक क्षेत्र से शहरी सहकारी बैंकों और अनुभवी वक्ताओं और नेताओं को शहरी सहकारी बैंकों से संबंधित ज्वलंत मुद्दों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है.
शहरी सहकारी बैंकों ने लोगों की वित्तीय स्थिति को बढ़ाने में मदद की थी जिनको ऋण की सख्त जरूरत थी. सभी बाधाओं के बावजूद सहकारी बैंक काफी अच्छी तरह से बढे.
महत्वपूर्ण मेहमानों और प्रतिभागियों में हर्षवर्धन पाटिल, सहकारिता मंत्री, महाराष्ट्र सरका; एन एस विश्वनाथन, कार्यकारी निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक, एके बेरा, प्रधान मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, एस.ड्ब्ल्यु. शामिल नकवी, विशेष निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय शामिल हैं.