मध्य प्रदेश के बिलासपुर में एक सहकारी समिति में एक घोटाला सामने आया है. घुरू सेवा सहकारी समिति शहर से दूर स्थित नहीं है जहां धान घोटाले में 40 लाख रुपये की ठगी हुई है.
समिति के प्रबंधक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करने के लिए समिति ने ्वस्थानीय पुलिस को पत्र लिखा है. हालांकि पुलिस ने लेखापरीक्षा रिपोर्ट के बिना आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया है.
घुरू सेवा सहकारी समिति ने तीन सालों के दौरान 33,138 क्विंटल खरीदा था जिसमें से 2,478.99 क्विंटल धान गायब हो गया है जिसकी कीमत 40.22 लाख रुपये है.