शिमोगा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (SDCCB) में करोड़ों रुपये के ऋण घोटाले के बाद, सोमवार को सरकार ने बैंक के प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उपायुक्त विपुल बंसल को नियुक्त किया है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन महीने के लिए या जांच खत्म होने तक बैंक के प्रशासनिक बोर्ड को अधिक्रमित करने के लिए सरकार को निर्देश दिया था. सहकारी विभाग के रजिस्ट्रार ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है.
बैंक के 62 करोड़ गोल्ड लोन घोटाला का पर्दाफास 17 जुलाई को हुआ. बैंक के चेयरमैन आर.एम. मन्जूनाथ गौड़ा, महाप्रबंधक नागभूषन, शहर शाखा प्रबंधक शोभा, खजांची रवींद्र, कार चालक शिवु और गिरि सहित उन्नीस लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इस घोटाले की जांच 1.72 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में नागभूषन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर शुरू की गई थी.
इस घोटाला पर विधानसभा में चर्चा की गई और सरकार ने पिछले सप्ताह सीआईडी जांच के लिए आदेश दिया.