चुनाव के दिन करीब आ रहे हैं अतः इफको मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है. अतीत के अनुभव से सबक लेते हुए इस चुनाव को जीतने के लिए इफको कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
भारतीयसहकारिता.कॉम से बात करते हुए सहकारी विकास निदेशक डॉ जी.एन. सक्सेना ने स्वीकार किया कि, “हमने इफको उम्मीदवार आदित्य यादव के पक्ष में अपना वोट कास्ट करने के लिए सभी मतदाताओं से अपील की है.”
आईसीए क्यूबेक, कनाडा में 5 अक्टूबर 2014 को जनरल बॉडी की बैठक बुला रहा है जहां एकमात्र सीट के लिए चुनाव होगा. यह सीट ब्रिटेन सहकारिता से श्री लेन वार्डेल के इस्तीफे से खाली हुई है. जो लोग जा पाने में असमर्थ हैं वे प्रॉक्सी के माध्याम से वोट कर सकते हैं.