यदि आप भारत के कोऑपरेटर्स को देखना चाहते हैं तो आपको बाली जाना होगा. भारी तादाद में भारतीय कोऑपरेटर्स 11वीं अंतर्राष्ट्रीय सहकारी एलायंस एशिया और प्रशांत (आईसीए एपी) क्षेत्रीय सभा में भाग लेने के लिए गए हैं.
क्षेत्रीय सभा आज से शुरू हो रही है और 20 सितंबर तक जारी रहेगी. 20 देशों से 500 से अधिक कोऑपरेटर्स कार्यवाही में हिस्सा लेने वाले हैं.
इफको के प्रबंध निदेशक डॉ अवस्थी सहित कुछ महत्वपूर्ण cooperators को छोंडकर, व्यावहारिक रूप से हर कोई वहीं है. एनसीयूआई से डॉ चन्द्र पाल सिंह यादव, अध्यक्ष, जी एच अमीन, डॉ दिनेश और वेद प्रकाश सेतिया चले गए हैं.
{detailed report on = indiancooperative.com}