भारतीय रिजर्व बैंक ने पुणे में स्थित छत्रपति शहरी सहकारिता बैंक के लिए निर्देशन जारी किया है। हाल ही मैं आरबीआई ने 12 सितम्बर 2014 को बैंक का कामकाज बंद कर दिया था।
आरबीआई के निर्देशनुसार चालु, बचत या अन्य खाते मे से जमाकर्ताओं को केवल एक हजार रुपए निकालने की अनुमति दी जाएगी।
आरबीआई ने बैंक को नई ऋण, किसी भी निवेश, ताजा जमा की धनराशि के लिए उधार लेने, संवितरण या किसी भी भुगतान को चुकाने के लिए रोक रखा है।
रिजर्व बैंक ने आपने निर्देशन में स्पष्ट किया है की उन्होनें यह निर्देशन बैंक का लाइसेंस रद्द करने लिए नहीं किया है। रबीआई ने यह भी कहा है की जब तक बैंक की वित्तीय स्थिति बेहतर नही हो जाती तब तक यह निर्देशन जारी रहेगा।
रिजर्व बैंक परिस्थितियों के आधार पर इन निर्देशन के संशोधन पर विचार कर सकता है।