इंदिरा गांधी सहकारी प्रबंधन संस्थान (IGICM) -लखनऊ में 08 से 12th सितंबर, 15 से 19th सितंबर और 22 से 26th सितम्बर 2014 तक राजधानी नगर सहकारी बैंक, लखनऊ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए कंप्यूटरीकृत व कोर बैंकिंग पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की एक श्रृंखला (सीबीएस) आयोजित की गई. वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ आइ.ए. खान पाठ्यक्रम निदेशक थे.
कोर बैंकिंग पाठ्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक, पाठ्यक्रम निदेशक और बैंक के सचिव की उपस्थिति में महत्वपूर्ण नोट भाषण के साथ डॉ रश्मि सिंह यादव, अध्यक्ष, राजधानी नगर सहकारी बैंक द्वारा किया गया. कोर बैंकिंग सॉफ्टवेयर बैंक में पहले से ही स्थापित किया गया है. कुल बासठ प्रतिभागियों को कम्प्यूटरीकृत और कोर बैंकिंग के विभिन्न पहलुओं में तीन बैचों में प्रशिक्षित किया गया है.