इफको

नौजवान इफको को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाएंगे : अवस्थी

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू एस अवस्थी आपनी अनोला यात्रा के बाद इलाहाबाद के पास फूलपुर में स्थित संयंत्र का दौरा करने चले गए थे. अवस्थी ने ट्वीट करके कहा की “फूलपुर के युवा कर्मचारियों के साथ बातचीत में मुझे लगा कि वे इफको को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगो.

एमडी फूलपुर में टीम के प्रदर्शन से बहेद खुश है. उन्होनें एक ट्वीट भी लिखकर जाहिर किया है कि फूलपुर इकाई पर कर्मचारी बङे पैमाने पर मेहनत कर रहे है और संयंत्र ऊर्जा और वातावरण को प्रदूषित होने से बचा रहा है.

उन्होंने यहाँ एक biofertilizer इकाई का उद्घाटन भी किया है. अर्द्ध स्वचालित iffco biofertilizer इकाई आज #azetobactor और #phosphobacteria पैदा करती है.

इस अवसर पर उन्होंने मीडिया कर्मियिों से भी बातचीत में कहा कि इफको विदेशी प्रतिस्पर्धा से डरता नहीं है. प्रतियोगिता हमेशा उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो “प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, प्रबंध निदेशक ने कहा.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close