इफको (इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड) ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए कृषि ग्रेजुएट ट्रेनी (AGT) के पद पर आवेदन जारी किया है। यह कार्यालय उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, पश्चिम, बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में होंगे।
चुने हुए उम्मीदवारों को एक वर्ष के लिए ट्रेनिंग पर रखा जाएगा।
रिक्ति–
कृषि ग्रेजुएट ट्रेनी
योग्यता
1. उम्मीदवारों के पास चार साल की B.Sc(कृषि) की डिग्री होनी चाहिए।
2. दो साल की M.Sc (कृषि) डिग्री के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
3. डिग्री यूजीसी विश्वविद्यालय / संस्थान की मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।
4. सामान्य एवं ओबीसी उम्मीदवारों के B.Sc (कृषि) में प्रत्येक सेमेस्टर में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
5. SC/ST उम्मीदवारों के B.Sc में प्रत्येक सेमेस्टर में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
6.जिसने B.Sc 2011 में पास की है केवल वही आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार की आयु अधिकतम 28 साल होनी चाहिए।
पारिश्रमिक—
प्रति माह वेतन लगभग 28,000 मिलेगा।
कैसे आवेदन करे–
उम्मीदवार इफको की वेबसाइट www.iffco.in पर ऑन लाइन आवेदन कर सकते है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ—-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरंभ तिथि- 16 अक्टूबर 2014
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 अक्टूबर 2014
सौजन्य-इंडिया टुडे