नैफकब के अध्यक्ष डॉ मुकुंद अभ्यंकर ने पिछले सोमवार को टैफकब की बैठक में हिस्सालिया। यह बैठक सिक्किम की राजधानी गैंगटोक में हुई थी।
सिक्किम में केवल एक ही अर्वन कोपरेटिब वैंक (यूसबी) है और यह सीबीएस सक्षम है। भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक आर एन कार के साथ सिक्किम के रजिस्ट्रार सहकारी समितियां से आर के गौतम भी वहाँ मौजूद थे।
डॉ अभ्यंकर ने आरबीआई से अपील की कि भारत के उत्तर पूर्वी जिलों में केवल 17 शहरी सहकारी बैंक है। सरकार को नाबार्ड के माध्यम से इन बैकों को विशेष ऋण की सहायता प्रदान करनी चाहिए।
बैठक के बाद डॉ अभ्यंकर नें सिक्किम के राज्यपाल डॉ श्रीनिवास पाटिल से मुलाकात की। मुलाकात मे अभ्यंकर ने पाटिल से कहा की राज्य के सभी यूसीबी के लिए हर संभव सहायता प्रदान करे।
श्री पाटिल महाराष्ट्र के पूर्व आई ए एस अधिकारी रहे चुके है और चीनी मिल के निदेशक के साथ-साथ उन्होनेंसिक्किमके सहकारी आंदोलन में आपना काफी योगदान दिया था।