शहरी नेशनल फेडरेशन ऑफ को-ऑपरेटिव बैंक (नफकब) और क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ एम. एल. अभ्यंकर ने रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ रघुराम राजन का प्रथम वर्ष पूरा होने के अवसर पर मुलाकात की थी। यह मुलाकात पिछले मंगलवार को मुंबई में हुई थी।
डॉ अभ्यंकर ने सहकारी बैंकों के क्षेत्र की ओर से डॉ राजन को बधाई दी। अभ्यंकर ने सहाकारी बैंको की समस्याओं के बारे में राजन को बताया।
डॉ अभ्यंकर ने कहा की सामान्य मामलों में स्थायी सलाहकार समिति या राज्य में स्थित तफकब जैसी संस्थाओं द्वारा हल स्पष्ट हो सकता है लेकिन व्यापक नीतिगत मुद्दों पर गवर्नर से सीधे हस्तक्षेप की जरूरत है।
डॉ अभ्यंकर द्वारा बैठक में उठाए प्रमुख मुद्दों में से कुछ शामिल है-
DETAILED STORY AT WWW.INDIANCOOPERATIVE.COM