शुक्रवार को बोर्ड की बैठक में इफको निदेशक मंडल ने दो अनुभवी कोऑपरेटर्स को सहकार पुरस्कार से सम्मानित करने का संकल्प लिया. रविन्द्र प्रताप सिंह सहकारिता रत्न पुरस्कार और कमल कृष्ण शर्मा को सहकारिता बंधु पुरस्कार के लिए देने का निर्णय लिया गया. बैठक के जल्द ही बाद उन्हें बधाई देते हुए इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने ट्वीट भी किया.
भारतीयसहकारिता.कॉम से बातचीत में निदेशकों में से एक ने कहा कि बोर्ड की बैठक से संबंधित अन्य मुद्दे सामान्य थे.
इफको सहकारी सप्ताह के दौरान हर साल 14 से 20 नवम्बर तक नेहरू स्मारक व्याख्यान आयोजित करता है. इस साल के व्याख्यान 20 नवंबर को होगा जिसमें योग्य कोऑपरेटर्स को पुरस्कार प्राप्त होगा.
डॉ अवस्थी ने इस अवसर पर गैस मूल्य निर्धारण पर सरकार के निर्णय का स्वागत किया. उन्होंने ट्वीट पर भी लिखा. उन्होंने अगला ट्वीट में उर्वरक क्षेत्र में सुधार शुरू करने और पुरातन प्रणाली को नष्ट करने के लिए अनुरोध किया है.