इफको

इफको कांडला: नीलोफर तूफान का सामना करने को तैयार

गुजरात प्रशासन चक्रवाती तूफान के कारण उत्पन्न चुनौतियों से निपटने को तैयार है। अरब सागर में उठा समुद्री तूफान नीलोफर अब राज्य के तट की ओर दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने कांडला बंदरगाह के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू एस अवस्थी ने कहा की इफको की कांडला यूनिट इस तूफान का सामना करने के लिए तैयार है।

डॉ यु एस अवस्थी ने ट्वीट कर कहा की इफको की कांडला यूनिट ने सफलता पूर्वक 1998 में आए गंभीर चक्रवाती तूफ़ान का सामना करा था और चक्रवाती निलोफर को बेहतर तरीके से संभाला होगा।

इफको कि वेबसाइट के अनुसार कांडला यूनिट 1975 में स्थापित हुई थी। यह यूनिट एनपीके/डीएपी,जलघुलनशील यूरिया फास्फेट और जिंक सल्फेट आदि का उत्पादन करती है।

जिलाधिकारी महेंद्र पटेल ने कांडला पोर्ट ट्रस्ट (KPT) के अधिकारियों से सतर्क रहने को कहा है।अगर निलोफर गुजरात के तट की ओर बढता है तो राज्य में तेज हवा और भारी बारिश होने की आशंका है।

अहमदाबाद के मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने बताया की चक्रवाती तूफान की स्थिति अगले 48 घंटे के बाद ही पता लगाई जा सकता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close