उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के निकट स्थित इफको की फूलपुर इकाई ने पर्यावरण पुरस्कार जीता है. पुरस्कार भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया है.
इफको के एम.डी. डॉ यू.एस. अवस्थी ने वहां की टीम को बधाई दी. इस क्षेत्र में विभिन्न पुरस्कार दिए जाते है. पर्यावरण के लिए इस पुरस्कार का बहुत महत्व है क्योंकि इस विषय पर पूरे विश्व में चिंता व्यक्त की जाती है.
फूलपुर अमोनिया-यूरिया परिसर में दो इकाइयां हैं जो दुनियां की नाप्था आधारित सबसे बडी उर्वरक इकाइयों में से एक हैं.
इसकी बस्ती- घीयानगर बहुत सुन्दर टाउन है जिसमें अस्पताल, स्कूल, क्लब, सिनेमाघर और यहां तक कि पेट्रोल पंप की तरह सभी आवश्यक सुविधाएं हैं.