भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के अध्यक्ष डॉ चन्द्र पाल सिंह यादव लगभग छह साल के बाद संसद में प्रवेश करेंगे। इससे पहले यादव ने झांसी की लोकसभा सीट जीती थी।
समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिए छह पार्टी के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। चुनाव अगले 20 नवम्बर को होने है। घोषणा मे चन्द्र पाल सिंह यादव के नाम को सुनकर सहकारिता क्षेत्र खुशी से झुम उठा। कॉरपोटरों में चन्द्र पल को बधाई देने की होड लग गयी है।
राष्ट्रीय राजधानी में एक बैठक के दौरान पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने रामगोपाल यादव, जावेद अली, चन्द्र पाल सिंह यादव, नीरज शेखर, रवि प्रकाश वर्मा और तनजीम फातिमा के नाम को मंजूरी दे दी है।
एनसीयूआई के अध्यक्ष ने राज्यसभा की सीट के लिए चुनने के लिए समाजवादी पार्टी को आभार व्यक्त किया है।
चन्द्र पाल सिंह ने भारतीय सहकारिता से बात करते हुए कहा कि राज्यसभा मे उनके जाने से सहकारी आंदोलन को बल मिलेगा। उन्होनें अश्वत किया की बजट से लेकर हर मामले में वो इस क्षेत्र की समस्या को रखेंगे।
Detailed story at www.indiancooperative.com