भारतीय रिज़र्व बैंक ने 16 अक्टूबर 2014 को ओडिशा स्थित बारीपदा सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है।
ओडिशा की सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार ने भी बैंक को आपना कारोबार बंद करने को कहा था और बैंक के लिए परिसमापक की नियुक्त करने का अनुरोध किया था।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक को 21 अक्टूबर 2009 को लाइसेंस जारी किया था। हाल ही मैं मार्च 2013 में बैंक का सांविधिक निरीक्षण भी हुआ और निरीक्षण के दौरान पता चला कि बैंक की वित्तीय स्थिति काफी खराब हो रखी है।
वित्त वर्ष 2012-2013 के दौरान बैंक को 2267.21 लाख रुपए का घटा हुआ था।
बैंक ने एनपीए खातों में से अचेतन ब्याज को बड़ी मात्रा में निकाला, वही पूर्व निदेशकों के पास ऋण और अग्रिम का उधार बडी मात्रा में है।
आरबीआई ने आपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि जमाकर्ताओं के हित में बैंक का लाइसेंस रद्द करना का निर्णय लिए गया है। बैंक का लाइसेंस रद्द करने के साथ-साथ बारीपदा शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड के जमाकर्ताओं के भुगतान की प्रक्रिया DICGC अधिनियम के अनुसार किया जाएगा।