अवर्गीकृत

वेमनीकोम: शहरी सहकारी बैंकों के ऑडिटर्स के लिए कार्यक्रम

पुणे मे स्थित वैकुण्ठ मेहता नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कोआपरेटिव मैनेजमेंट (वेमनीकोम) ने शहरी सहकारी बैंको के लेखा परीक्षकों के लिए कल एक समारोह का आयोजन किया था। यह समारोह दो दिन तक चलेगा और इसमें शहरी सहकारी बैंकों से संबंधित विभिन्न विनियामक, प्रतिनिधियों के तौर पर हिस्सा लेंगे।

अध्ययन के तहत,अन्य प्रमुख क्षेत्रों में सहकारी बेंकों का विकास और वित्तीय सेवा, विपणन अनुसंधान और नए उत्पाद में विकास, मूल्य निर्धारण और बैंको का परमोशेन जैसे अन्य विषयों पर बात होनी हैं।

सहकारी बैंकिंग के लिए प्रतिस्पर्धी रणनीति, ग्राहक प्रबंधन, ग्राहक लाभप्रदता, और बैंक विपणन जैसे अन्य मुद्दों पर इस दो दिवसीय समारोह में चर्चा होनी है।

शहरी सहकारी बैंकों के कई अध्यक्ष, बोर्ड के सदस्यों, समेत सहकारी बैंकों के वरिष्ठ पदाधिकारियों में से बैंकों के प्रबंध निदेशक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदि इस समारोह में भाग लेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close