केंद्रीय उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने इफको को विश्व स्तर पर नंबर वन सहकारी संस्था बनने के लिए बधाई दी है। कुमार ने इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस. अवस्थी को पत्र लिखकर कहा कि इफको ने दुनिया के सहकारी क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाई है।
अपने पत्र में कुमार ने लिखा है कि पूरा देश इफको पर गर्व करता है और कृषि क्षेत्र में विकास के लिए इफको ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मुझे आशा है कि आपके प्रयास से पुरे सहकारी आंदोलन को और बल मिलेगा और आने वाले समय में यह आंदोलन आसमान की बुलंदियो को छू सकेगा।
पत्र की प्राप्ति होने के तुरंत बाद उत्साहित एमडी ने ट्वीट कर कहा कि माननीय केंद्रीय उर्व मंत्री अनंत कुमार का प्रशंसा पत्र प्राप्त होने के बाद मुझे बेहद खुशी हुई है।
मंत्री ने इफको को मदद देना का वादा किया और कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि केंद्र सरकार, मैं और उर्वरक मंत्रालय इफको को सभी संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।