अंकलेश्वर उद्योगनगर सहकारी बैंक लिमिटेड, का विलय अहमदाबाद स्थित कालूपुर सहकारी बैंक के साथ हो गया है। शहरी सहकारी बैंकों के क्षेत्र में कालूपुर सहकारी बैंक को गुजरात राज्य में सबसे तेजी से उभरने का दर्जा प्राप्त है।
नफकब द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कालूपुर सहकारी बैंक और अंकलेश्वर उद्योगनगर सहकारी बैंक का विलय पिछले महीने हुआ था।
कालूपुर सहकारी बैंक ने इसे लगा कर छह बैंको का विलय अपने में किया है। दक्षिण गुजरात में अंकलेश्वर शहर में औद्योगिक शहर माना जाता है।
वर्तमान में कालूपुर बैंक की 44 शाखाएँ है। कालूपुर बैंक के उपाध्यक्ष, श्री नवनीत भाई पटेल ने इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता की।