बैंक

श्री स्वामी समर्थ सहकारी बैंक संकट में

उस्मानाबाद स्थित श्री स्वामी समर्थ सहकारी बैंक के लिए संकटों का कोई अंत नहीं हैं।भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक के निर्देशन की तारीख को 14 नवंबर 2014 से लेकर 13 फ़रवरी 2015 तक यानि की तीन महीने की अवधि के लिए बढ़ा दिया है। बैंक पर 14 नवंबर 2013 से निर्देशन जारी है।

निर्देशन के अनुसार, बैंक किसी को भी नई ऋण नहीं दे सकता और न ही नया निवेश कर सकता है, आदि।

जारी निर्देशन में कहा गया है कि 14 नवंबर 2013 से 13 फ़रवरी 2015 तक जमाकर्ताओं को अपने खाते की कुल राशि मे से एक हजार से अधिक रुपए निकालने की अनुमति नहीं हैं।

रिजर्व बैंक ने साफ किया है की जारी निर्देशन का मतलब बैंक का लाइसेंस रद्द करना नहीं है। जब-तक बैंक की वित्तीय स्थिति बेहतर नही हो जाती तब-तक बैंक अपना कारोबार करने के लिए सक्षम नहीं है। रिजर्व बैंक परिस्थितियों के आधार पर इन निर्देशनों का संशोधन करने पर विचार कर सकता हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close