जॉर्डन प्रोजेक्ट में उत्पादन की खबर के बीच किसानों की सबसे बड़े सहकारी संस्था इफको से एक और अच्छी खब़र आ रही है। इफको की बीमा कंपनी इफको-टोकियो ने सफलता के साथ 14 साल पुरे किए हैं।
इस मौके पर इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस. अवस्थी ने कहा कि इफको-टोकियों को दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने के लिए काम कर रही टीम को बहुत-बहुत बधाई।
डॉ यू.एस.अवस्थी ने ट्वीट कर कहा मैं अपनी और इफको की तरफ से इफको-टोकियो को 14 वर्ष पूरे होने पर बधाई देता हूँ। इफको-टोकियो बहुत अच्छा काम कर रही हैं।
इफको-टोकियो भारत के इफको और जापान के टोकियो मरीन-निचिदो फायर समूह के बीच में संयुक्त उद्यम हैं। निचिदों को जापान में सबसे बड़ी बीमा कंपनी मानी जाती हैं।
इफको-टोकियो की वेबसाइट के अनुसार यह जनरल इंश्योरेंस कंपनी के रूप में भारत के ज्यादातर लोगों का बीमा करती हैं और अपनी विशिष्ट बीमा योजना की वजह से यह उद्योग जगत में शीर्ष स्थान पर है।
कंपनी के वेबसाइट के अनुसार इफको-टोकियो ऑनलाइन कार बीमा भी प्रदान करती हैं और साथ ही ये एक दशक में लाखों लोगों के लिए एक विश्वसनीय ब्रांड के रूप में उभरा है।