उर्वरक

यूरिया कमी: राजस्थान में पथराव

राजस्थान में यूरिया नहीं मिलने की वजह से किसानों राज्य में जगह-जगह विरोध और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

कुछ किसानों ने तो सरकारी विभागों के भवनों पर भी पथराव किया हैं। राज्य कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने यूरिया की कमी के लिए किसानों को ही दोषी ठहराया है।

उनका मानना है कि किसान यूरिया की जमाखोरी कर रहे हैं। साथ ही मंत्री ने यह भी कहा कि अत्यधिक यूरिया मानव के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। लेकिन यूरिया की कमी को समझते हुए मंत्री ने ये भी माना कि रेलगाडी की आवाजाही की वजह से भी राज्य में यूरिया की कमी हो रही है।

इस मामले में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पहले ही केंद्र सरकार को राजस्थान में यूरिया उपलब्ध करना के लिए आग्रह किया था।

कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया कि अगले कुछ दिनों में राज्य में यूरिया भरपूर मात्रा में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close