शहरी सहकारी बैंक क्षेत्र में लगातार अग्रणी रह रहे कॉसमॉस बैंक को साल खत्म होते होते एक और पुरस्कार से नवाजा गया है। कॉसमास को सहकारी बैंक श्रेणी में वर्ष 2014 के लिए सबसे ज्यादा डीमैट खाता खोलेने के लिए नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड द्वारा पुरस्कार दिया गया है।
कॉसमॉस सहकारी बैंक का डिपॉजिटरी सर्विस सेल-आईएसओ 9001: 2008 है। कॉसमॉस बैंक ने डिपॉजिटरी का कारोबार 1999 में शुरू किया था।
मुंबई में एक समारोह के दौरान एनएसडीएल के प्रबंध निदेशक जी.वी.नागेश्वर राव ने कॉसमॉस बैंक के प्रबंध निदेशक विक्रांत पोक्षे को पुरस्कार देकर सम्मानित किया था।
कॉसमॉस बैंक ने वर्ष 2014 में लगभग 2700 नए डीमैट खाते खोले हैं। सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में इस लक्ष्य तक पहुंचने में कॉसमॉस बैंक अवल स्थान पर है। डीमैट सेवाऐं कॉसमॉस बैंक की 91 शाखाओं में उपलब्ध हैं। बैंक सात अन्य शहरी सहकारी बैंकों के माध्यम से डीमैट सेवाएं प्रदान करता हैं। अभी तक 80,000 डीमैट खाता धारकों ने इस सेवा का लाभ उठाया है।
कॉसमॉस बैंक ने सात राज्यों की 137 शाखाएं के माध्यम से लगभग 25,500 करोड़ का व्यापार किया हुआ है।