दुध उत्पादन में अ्व्वल सहकारी मॉडल अमूल के बाद, मध्य प्रदेश में किसानों ने मिलकर एक बड़े सपकारी संघ की स्थापना की है। हाल ही में स्थापित अर्ध सहकारी संस्था ने सतर हजार किसानों को शेयर धारक बनाया है।
इस संस्था का उद्देश्य किसानों को गुणवत्ता उर्वरक और बीज मुहैय्या कराना है।
संस्था किसानों से अनाज की खरीद भी करेगा। गौरतलब है कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही इस सस्था से जुडे हुये हैं।
सूत्रों का कहना है कि मध्य प्रदेश के किसानों को बीज और उर्वरक मुहैय्या कराने के लिए संस्था द्वारा संगठित तरीके से अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा सकती है।