इफको के प्रबंध निदेशक ने एक बार फिर किसानों के लिए डायरेक्ट सब्सिडी की मांग को दोहराया है। डॉ यू एस अवस्थी ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि साल के अंत तक नागरिकों के बायोमेट्रिक कार्ड बनाने की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी और फिर यूरिया सब्सिडी सीधे तौर पर किसानों के खाते में जा सकेगा।
अपने ट्वीट में अवस्थी ने लिखा, “इफ्को को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक नागरिकों के बायोमेट्रिक कार्ड की प्रक्रिया पुरी होने के बाद किसानों को उर्वरक सब्सिडी प्रदान की जा सकती है।”
गौरतलब है कि बायोमेट्रिक कार्ड बनने की प्रक्रिया यूपीए सरकार द्वारा शुरु की गई थी। विश्लेषकों को लगा कि नई सरकार शायद इस प्रोजोक्ट को बंद न कर दे। लेकिन मोदी सरकार ने आने के बाद ही आश्वासन दिया कि इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष अरविंद पाणिग्रहा ने बायोमेट्रिक परियोजना का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री को सलाह दी थी कि इस परियोजना को अध्ययन करने के बाद ही कोई निर्णय लेना, क्योंकि परियोजना पर पहले से ही भारी निवेश किया जा चुका है।
इफको ने प्रबंध निदेशक ने कई बार अपने भाषण में किसानों को सिधा सब्सिडी प्रदान करने की मांग की है।