भारतीय सेना दिवस के अवसर पर किसानों की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको ने भारतीय सेना को सलाम किया। इस मौके पर इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू एस अवस्थी ने लाल बहादुर शास्त्री को याद किया और उनका नारा “जय जवान,जय किसान” को दोहराया।
इफको लाल बहादुर शास्त्री के नारे की दुसरी पंक्ति “जय किसान” से अपने आप को जोड़ा और अपने आप को उनका प्रतिनिधि मानता है। इसके एक नये प्रकल्प इफको लाईव में किसानों को तरह-तरह की लाभकारी सलाह दी जाती है।
सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है। गौरतलब है कि 15 जनवरी 1949 को पहले भारतीय लेफ्टिनेंट जनरल के.एम.करियप्पा ने भारत के आखिरी ब्रिटिश कमांडर इन चीफ जनरल सर फ्रांसिस बचर से सेना प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली थी।
67वें सेना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को सेना के साहस और वीरता को सलामी दी।
मोदी ने कहा कि सेना दिवस के मौके पर सेना के साहस और वीरता को सलाम किया जाता है। हमे सेना के समर्पण और दृढ़ संकल्प पर गर्व होना चाहिए।
सेना के प्रमुखों, सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग, नेवल स्टाफ एडमिरल के प्रमुख रॉबिन के धवन और एयर चीफ मार्शल अरूप राहा को दिल्ली के इंडिया गेट पर बनी अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि दी गई हैं।