भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे समेत 19 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में गुजरात के आनंद स्थित अमूल डेयरी का दौरा किया। प्रधानमंत्री ने दौरे के बाद कहा कि अमूल ने भारतीय डेयरियों में सबसे उल्लेखनीय काम किया है।
अमूल डेयरी के अध्यक्ष जेठाभाई पटेल और प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी ने अतिथियों का स्वागत किया। जीसीएमएमएफ के एमडी आर.एस.सोढ़ी ने भारतीय सहकारिता से बात-चीत में कहा कि भूटान के प्रधानमंत्री ने भूटान के किसानों के लिए जर्सी नस्ल की दो हजार गायों को प्राप्त करने में जीसीएमएमएफ से मदद मांगी है।
प्रतिनिधि मंडल दुध सहकारी आंदोलन से काफी प्रभावित हुए है और कहा कि अमूल ने भारत की अर्थव्यवस्था में अपना काफी योगदान दिया है।
इस मौके पर पडोसी देश से आए मेहमानों ने सरदार पटेल और डॉ वर्गीज कुरियन को याद किया और कहा कि सरदार पटेल “लोगों के बीच में विशाल थे और डॉ वर्गीज कुरियन दुनिया के लोगों के लिए प्ररेणादायक थे।
इस मौके पर गुजरात के कैबिनेट मंत्री रामलाल वोरा, आनंद से ससंद दिलीप पटेल,विधायक संजय पटेल के साथ कई दिग्गज नेताओं ने भूटान के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।