तेलंगाना सरकार द्वारा एक कार्यक्रम “तेलंगाना पल्ले प्रगती” का शुभारंभ होने से राज्य का सहकारी आंदोलन कई मायनों में सफल सिद्ध हो सकता है।
इस योजना का उद्देश्य लगभग दस हजार किसानों को सहकारी समूहों से जोड़ना है। इस योजना के मध्यम से सरकार किसानों को आधुनिक तकनीकी के बारे में जानकारी देगी और किसानों को खेती से लाभ कमाने के लिए प्रेरित करेगी।
इस कार्यक्रम में 264 करोड़ रूपए की कुल राशि खर्च होने की संभावना है और राज्यभर से लगभग तीन हजार गांवों के किसानों के इस में जुड़ने की उम्मीद है। गौरतलब है कि सरकार ने इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है।