उत्तर प्रदेश स्थित प्रादेशिक सहकारी संघ के प्रबंध निदेशक आर.पी.गोस्वामी ने कहा कि राज्य के किसानों को जल्द से जल्द उर्वरक मुहैय्या कराया जाएगा क्योंकि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को उर्वरक आयात करने को लेकर हरी झंडी दे दी है।
उनकी बात को दोहराते हुए एनसीसीटी द्वारा दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने यूपी को यूरिया आयात करने की अनुमति दे दी है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना आयात नहीं निर्यात करना है। प्रधानमंत्री मोदी को विश्वास है कि जल्द ही बंद उर्वरक संयंत्रों के परिचालन से इस समस्या से निपटा जा सकता है।
प्रबंध निदेशक के मुताबिक राज्य सरकार आने वाले कुछ दिनों में लगभग 5 लाख टन उर्वरक की खरीद करेगा और इस सिलसिले में राज्य सहकार मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने सरकारी आधिकारियों से कई बार बैठक भी की है। प्रबंध निदेशक ने बताया
इस बीच, पीसीएफ के अध्यक्ष आदित्य यादव ने उर्वरक आयात किया जाने को लेकर केंद्र सरकार से आग्रह भी किया है।
पीसीएफ के प्रबंध निदेशक गोस्वामी ने कहा कि राज्य को लगभग 16,90,000 टन यूरीया की आवश्यकता है लेकिन केंद्र सरकार ने केवल 7,86,000 टन यूरीया प्राप्त करने की मंजूरी दी है।