उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित इफको आंवला को ग्रीन टेक पर्यावरण पुरस्कार से समानित किया गया है। यह पुरस्कार संरक्षण और पर्यावरण की रक्षा के क्षेत्र में दिया जाता है।
इस अवसर पर इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस अवस्थी ने आंवला इकाई की टीम को बधाई दी। डॉ अवस्थी ने अपने ट्वीट में रवि अग्निहोत्री, सयुंक्त महाप्रबंधक (तकनीकी) और एस.सी पांडे को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।
इफको के प्रबंध निदेशक अवस्थी ने ट्वीट कर कहा ” इफको आंवला से रवि अग्निहोत्री और एस.सी पांडे को 15वें वार्षिक ग्रीन टेक पर्यावरण पुरस्कार प्राप्त करने के लिए बहुत-बहुत बधाई।”
ग्रीनटेक फाउंनडेशन की वेबसाइट के अनुसार यह फाउंनडेशन साल 2000 में स्थापित हुई थी। इसका उद्देश्य पर्यावरण को बचाना है। यह पर्यावरण पर शिक्षा और प्रशिक्षण को भी बढावा देता है।
इससे पहले, इफको की आंवला इकाई को उत्पादन में एफएआई द्वारा 10 दिसंबर 2014 को पुरस्कार से नवाजा गया था।
गौरतलब है कि पिछले अक्टूबर को इफको की फूलफुर इकाई को इंदिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार से नवाजा गया था।